agar aap dudh rhe hain ki kaise free me TV lena hai to is post me aapko jio fiber se free me TV kaise Lena hai uske bare me sab jankari mil jaigi. Is post me maine ek video bhi add kiya hai jisme Jio Fiber Free Tv k bare me puri jankari di hui hai.
Jio Fiber se Free Me TV Kaise Lena hai
हाल ही में हुई रिलायंस की सालाना आम बैठक में जियो सेट-टॉप बॉक्स के साथ फुल एचडी टीवी मुफ्त देने के एलान के बाद दूसरी डीटीएच कंपनियों में हड़कंप मच गया है। रिलायंस ने सालाना ब्रॉडबैंड प्लान लेने वालों को मुफ्त में एलईडी टीवी देने की घोषणा की थी। रिलायंस की जियो-फोरएवर आगामी पांच सितंबर से शुरू होने जा रही है।
**कैसे करें अप्लाई-
**जियो फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. आप इसकी वेबसाइट पर सिंपली तीन स्टेप्स में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
पहले पेज पर आपको अपना एड्रेस मेंशन करना होगा जहां पर आपको जियो फाइबर का कनेक्शन चाहिए. इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मेंशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद अगर आपके एरिया में जियो ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध है तो जल्दी ही इंजीनियर आपके एरिया में आकर ब्रॉडबैंड सिस्टम को इन्स्टॉल कर देगा. दो घंटे में यह एक्टीवेट हो जाएगा.
रिलायंस जियो ने कहा है कि शुरुआती दौर में इन्स्टॉलेशन चार्जेज़ फ्री होंगे. रिफंडेबल सिक्युरिटी डिपॉज़िट के अलावा कोई भी एडिशनल चार्जेज़ नहीं होंगे. जियो फाइबर के अलावा एक लैंडलाइन फोन भी मिलेगा जिससे फ्री में वॉइस कॉल की जा सकेगी.